चोटिल विराट कोहली को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, जानिए इंग्लैंड दौरे पर जा पाएंगे या नहीं.. Images (Twitter)
31 मई। विराट कोहली गर्दन की चोट की वजह से काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए। ऐसे में फैन्स को एक बड़ा झटक लगा था। विराट कोहली को आईपीएल 2018 के 51वें मैच के दौरान हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर ऐसा बड़ा फैसला लिया गया।
चोट की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले फिट हो पाएंगे। ऐसे में अब फैन्स को खुश करने वाली बात सामने आई है।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। विराट कोहली नेट पर अभ्यास करने के लिए मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स पहुंचे और अपनी बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया है।