Virat Kohli suffers shoulder injury, leaves field during 2nd Test vs Australia ()
16 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र के खेल के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस सहम गए। फिल्डिंग के दौरान टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के सीधे कंधे में चोट लग गई।
यह हादसा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर में हुआ। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रविंद्र जडेजा की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला। रांची के तेज सतह पर गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी और पीछा करते हुए डाइव लगाते हुए गेंद रोकी। लेकिन डाइव लगाते हुए वह उनके सीधे कंधे पर जोरदार झटका लगा। यह झटका इतना तेज था कि वह एकदम वापस खड़े नहीं हो सके।

