Advertisement

IPL में रिकॉर्ड्स के बादशाह बने विराट कोहली

कोलाकाता, 16 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर करो या मरो के मुकाबले में 9 विकेट के बड़ी जीत दिलाई। कोहली ने पिछले मैच में एबी डी

Advertisement
IPL में रिकॉर्ड्स के बादशाह बने विराट कोहली
IPL में रिकॉर्ड्स के बादशाह बने विराट कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 12:53 AM

कोलाकाता, 16 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर करो या मरो के मुकाबले में 9 विकेट के बड़ी जीत दिलाई। कोहली ने पिछले मैच में एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करी। आज के मुकाबले में भी इस बेहतरीन जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 12:53 AM

इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके विराट कोहली ने आज अपनी शानदार पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड बनाए, आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।

Trending

# विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अब तक खेले 12 मैचों में 752 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक औऱ 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही कोहली ने क्रिस गेल (2012) औऱ माइकल हसी(2013) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जो एक आईपीएल सीजन में 733 रन बना चुके हैं। 

# कोलकाता में आज केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने अपने T20 करियर की 200वां मैच खेला। कोहली T20 क्रिकेट में 40 से अधिक की औसत से 6224 रन बना चुके हैं।   

# विराट कोहली T20 क्रिकेट में इस साल में अब तक 10 बार 75 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। जबकि अभी यह साल खत्म होने में 6 महीने से अधिक का समय बाकी है। इस कारनामे के साथ कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल की बराबरी कर ली है जो साल 2011 औऱ 2015 में यह कमाल कर चुके हैं। 

विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में आठ बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना चुके हैं। इसके साथ उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है जिन्होंने 2012 आईपीएल में यह कारनामा किया था।  

 

Advertisement

TAGS
Advertisement