IPL में रिकॉर्ड्स के बादशाह बने विराट कोहली ()
कोलाकाता, 16 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर करो या मरो के मुकाबले में 9 विकेट के बड़ी जीत दिलाई। कोहली ने पिछले मैच में एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करी। आज के मुकाबले में भी इस बेहतरीन जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।
इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके विराट कोहली ने आज अपनी शानदार पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड बनाए, आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।
# विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अब तक खेले 12 मैचों में 752 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक औऱ 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही कोहली ने क्रिस गेल (2012) औऱ माइकल हसी(2013) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जो एक आईपीएल सीजन में 733 रन बना चुके हैं।