Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथे वनडे में भारत की हार के बाद DRS को लेकर कोहली हुए गुस्सा, कही ऐसी बात

11 मार्च। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को आस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से मिली हार की वजह टीम की खराब फील्डिंग को बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 11, 2019 • 11:48 AM
चौथे वनडे में भारत की हार के बाद DRS को लेकर कोहली हुए गुस्सा, कही ऐसी  बात Images
चौथे वनडे में भारत की हार के बाद DRS को लेकर कोहली हुए गुस्सा, कही ऐसी बात Images (Twitter)
Advertisement

11 मार्च। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को आस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से मिली हार की वजह टीम की खराब फील्डिंग को बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए था।

आस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया। 

Trending


कोहली ने मैच के बाद कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे। हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था। हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया। पूरे खेल के दौरान विकेट अच्छी थी, लेकिन अंत में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया।" 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कई मौकों पर कैच छोड़े और रन आउट मिस किए। 


Cricket Scorecard

Advertisement