चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में धोनी की टीम को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 50 रन ठोक दिए।
इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के गेंदबाज़ों के साथ जमकर खिलवाड़ किया और तेज़तर्रार रन बटोरे। एक समय ऐसा लग रहा था कि फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी इस मैच को आरसीबी से दूर ले जाएंगे लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया।
युजवेंद्र चहल की गेंद पर गायकवाड़ चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेकर प्वाइंट की तरफ चली गई। गेंद काफी तेज़ी से नीचे की तरफ गिर रही थी लेकिन विराट कोहली ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ लिया और इस तरह आरसीबी को अपना पहला विकेट भी मिल गया।
great grab skipper @imVkohli pic.twitter.com/gu5s1cDaXD
— (@Pran33Th__18) September 24, 2021