भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। विराट बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरी टीम इंडिया के साथ रवाना हुए लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने गुरुग्राम वाले घर को लेकर एक ऐसा फैसला लिया जिसने उनके फैंस को ये मैसेज दे दिया कि कोहली धीरे-धीरे भारत से पूरी तरह शिफ्ट होने की तैयारी में हैं।
दरअसल, कोहली ने गुरुग्राम में अपनी प्रॉपर्टी की पावर ऑफ़ अटॉर्नी ऑफिशियली अपने भाई विकास कोहली को ट्रांसफर कर दी है। क्रिकेटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए खुद वज़ीराबाद तहसील ऑफिस गए थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने तहसील में करीब एक घंटा बिताया, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए और विकास कोहली के नाम पर जनरल पावर ऑफ़ अटॉर्नी (GPA) रजिस्टर किया।
इस विज़िट से स्टाफ मेंबर्स में हलचल मच गई, जो अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स आइकॉन से मिलकर बहुत खुश थे। इंडियन क्रिकेट के किंग ने फोटो भी खिंचवाईं और एम्प्लॉइज के लिए ऑटोग्राफ भी दिए। हाल ही में अपने परिवार के साथ इंग्लैंड शिफ्ट होने के बाद, कोहली ने प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी कानूनी जिम्मेदारियां अपने भाई को सौंपने का फैसला किया।
एक क्रिकेटर के रूप में कोहली बेहतरीन खिलाड़ी रहे है,
— Baliyan (@Baliyan_x) October 15, 2025
परंतु एक नागरिक के रूप में फेल है।
नाम, पैसा, शोहरत भारत में कमाने के बाद रिटायरमेंट से पहले ही लंदन शिफ्ट ही चुके है, यहाँ तक की आज गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील में अपनी प्रॉपर्टी तक की “अटॉर्नी” अपने भाई के नाम कर दी।… pic.twitter.com/J2Q2hthPWk