भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्रोल हो रहे हैं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा जिसमें उन्होंने अपनी डाइट को लेकर खुलासा किया था। कोहली ने बताया था कि वह अपनी डाइट में बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, क्विनोआ, बहुत सारे पालक, और डोसा भी लेकिन सभी संतुलित मात्रा में लेते हैं।
बाकी सब तो ठीक था लेकिन विराट कोहली के अंडे वाली बात पर फैंस हैरान रह गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। बीते दिनों कोहली ने कहा था कि उन्होंने नॉनवेज छोड़कर वेगन डाइट खाने का फैसला किया है। वेगन डाइट में सिर्फ उन खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है, जो पूरी तरह से नैचुरल हो, और जो उत्पाद जानवरों से जुड़े हुए न हों।
दूध को भी वेगन डाइट में शामिल नहीं किया जाता है। ऐसे में वेगन विराट कोहली अंडा खा रहे हैं यब बात यूजर्स को गवारा न गुजरी। एक यूजर ने लिखा, 'इसका मतलब है कि विराट कोहली अंडा खाने वाले वेगन हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वेगन विराट कोहली ने खुलासा किया है कि वह अंडा खाते हैं।'
Egg eating vegan Kohlipic.twitter.com/OVEQyU7ieL
— Aryan (@aryansrivastav_) May 29, 2021
So Kohli is egg wala vegetarian
— Sachi (@Sachi_here) May 29, 2021
'Vegan' Virat Kohli reveals he has eggs in his diet
— Damy(@Bittruth1) May 31, 2021