विराट कोहली सुर्खियों में हैं। विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले जमाना हो गया वहीं अब तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में विराट कोहली का स्ट्रगल साफ-साफ देखा भी जा सकता है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रोल हो रहे हैं कुछ लोग उन्हें जमकर गाली दे रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें संन्यास तक लेने की सलाह दे रहे हैं।
हालांकि, विराट कोहली पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि-कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। इस बीच विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए एक 28 सेकंड का वीडियो डाला जिसके बाद वो एकबार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
एक यूजर ने विराट कोहली के वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'इधर हम डिप्रेसन में जा रहे हैं और आप नाच रहे हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई इसलिए तुम्हें इतना रेस्ट लगता है। बहुत ज्यादा विज्ञापन करते हो तुम। बोलो यार इसे कि अब क्रिकेट पर ध्यान दे ये क्या टिकटौकर गिरी चल रही है।' एक ने पंचायत वेब सीरीज का फेमस विनोद वाला डॉयलॉग लिखकर विराट कोहली को ट्रोल किया।



