विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे और सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में एक रील बनाई। इस रील में विराट ने बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह को ही ट्रोल कर दिया। ये रील इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
इस वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप विराट कोहली से कहते हैं, "पाजी रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे।" अर्शदीप के इस कमेंट पर विराट कोहली मज़ेदार अंदाज़ में जवाब देते हैं और कहते हैं, "टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी।" इसके बाद दोनों ज़ोर से हंसते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है।
ये वीडियो तब आया जब टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद लगातार 20 टॉस हारने के बाद टॉस जीतकर इस सिलसिले को तोड़ा। केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने टीम एनालिस्ट हरि की सलाह मानी और अपने दाएं हाथ की उंगलियों को क्रॉस करते हुए बाएं हाथ से सिक्का उछाला और ये फॉर्मूला काम कर गया।
Arshdeep said "Few runs short, otherwise another century was confirmed for you".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
Kohli replied "It was good we won the toss, otherwise you would have also completed your century due to dew". pic.twitter.com/ab4nrvVCV1