Cricket Image for 'कब तक टेस्ट मैच खेलोगे विराट', कोहली की कछुए जैसी पारी देखकर फिर भड़के फैंस (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे जो अंत में काफी साबित हुए। हालांकि, इस जीत के बावजूद एक बार फिर से फैंस विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं।
जी हां, इस मैच में भी विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 30 रन बनाए लेकिन उनकी ये धीमी पारी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और यही कारण है कि फैंस उनपर काफी भड़ास निकाल रहे हैं। एक फैन ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि ये टेस्ट मैच चल रहा है क्या। जबकि एक दूसरे फैन ने तो विराट को काफी बुरी तरह से ट्रोल किया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड