एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने के बाद कोहली हुए इमोशनल, दोस्त के बारे में कही ये बात
13 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 45वें मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की पारी ने कमाल किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 5 विकेट से जीत दर्ज करा दी। इस जीत में एबी डीविलियर्स एक बार
13 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 45वें मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की पारी ने कमाल किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 5 विकेट से जीत दर्ज करा दी।
इस जीत में एबी डीविलियर्स एक बार फिर नायक साबित हुए और नाबाद 72 रन बनाकर बैंगलोर की टीम को जीत दिलाई। वहीं दूसरी ओर किंग कोहली ने भी कमाल की पारी खेली और 70 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
विराट और एबी डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 118 रन की पार्टनरशिप कर आऱसीबी की टीम को एक अहम जीत दिला दी।
मैच के बाद कोहली ने ट्विट कर एबी डीविलियर्स का शुक्रिया अदा किया और साथ ही ये लिखा कि एबी के साथ बल्लेबाजी करना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धी है।
कोहली ने आगे ये भी कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करने से मैच का सिचुएशन बिल्कुल आसान हो जाता है। आपको बता दें कि आरसीबी की टीम के लिए हर मैच करो या मरो वाली होने वाली है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मैच जीतना प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम है।
Have always loved batting with this guy. Makes things simpler for the person at the other end. Today was yet another special partnership. Glad to finish on a winning note. #DDvRCB #IPL2018 @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/rY71VVbbAB
— Virat Kohli (@imVkohli) May 12, 2018