IND vs SA: विराट कोहली और हाशिम अमला में होगी महाटक्कर, देखें दिलचस्प आंकड़े
10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वन डे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनाने के मामले में विराट कोहली और हाशिम अमला एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी हैं। रविवार (11 जून) को जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक दूसरे को टक्कर
10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वन डे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनाने के मामले में विराट कोहली और हाशिम अमला एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी हैं। रविवार (11 जून) को जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरेगी। इस दौरान कोहली और अमला के बीच भी एक अलग तरह की टक्कर होगी।
कोहली और अमला दोनों इस दशक के सबसे बेहतरीन वन डे बल्लेबाज हैं। जहां कोई पहले कोहली पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं और दूसरी तरफ अमला उनका रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर देते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
दोनों के ही वन डे करियर की शुरूआत साल 2008 में हुई थी। कोहली और अमला दोनों ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं। लेकिन इसके बाद लगातार हाशिम अमला लगातार उन्हें इस मामले में मात दे रहे हैं। दोनों ने अब तक वन डे क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस दौरान में हर बार अमला ने विराट को बनाए हुए रिकॉर्ड को तोड़ा है।
हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वन डे सीरीज के दौरान अमला ने कोहली के सबसे तेज 7000 रन और 25 शतक बनाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आभासी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए अहम किरदार निभाएंगे। इन दोनों का प्रदर्शन काफी हद तक ये तय करेगा की कौन से टीम सेमीफाइनल में जाएगी और कौन सी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप