विस्फोटक सहवाग के अनुसार विराट कोहली इतना शतक बना पाएगें वनडे में, जानिए
17 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने केवल 200 पारियों में 35 वनडे शतक जमाने में सफल हो गए हैं। ऐसा लगने लगा है कि कुछ ही समय में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाया गया 49 वनडे शतकों
17 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने केवल 200 पारियों में 35 वनडे शतक जमाने में सफल हो गए हैं। ऐसा लगने लगा है कि कुछ ही समय में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाया गया 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देगें।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इसके अलावा फैन्स के जेहन में एक बार फिर ये सवाल ख़ड़े होेने लगे हैं कि कोहली आखिर में कितना शतक वनडे क्रिकेट में खासकर बना पाएगें।
ऐसे में इन सभी सवालों का जबाव मिस्टर धमाकेदार पूर्व भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने दे दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट पर अपने फैन्स से बात करते हुए इन सभी बातों का खुलासा किया है।
वीरेंद्र सहवाग ने एक फैन्स के पूछे सवाल के जबाव में कहा है कि विराट कोहली अपने वनडे करियर के अंत तक कम से कम 62 शतक जरूर बना लेगें।
इसके साथ - साथ सहवाग ने मिस्टर कूल धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया है।
How many odi's centuries will virat be able to make at the end of his career ??? #AskViru virat kohli
— Ashutosh Gupta (@iamashutoshg) February 16, 2018
Mahendra Singh Dhoni https://t.co/CeRSn3JjwP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 16, 2018
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 16, 2018