Virat Kohli (Virat Kohli)
आईपीएल के 13वें सीजन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां टीम को 4 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर आई है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह ताजा जानकारी दी है कि टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में से तीन मैचों में भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
गौरतलब है की कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर के महीने में अपने फैंस को यह जानकारी दी थी की वो बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले है और उम्मीद है कि अनुष्का जनवरी के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।