सेंट लूसिया, 14 अगस्त (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम ने जमैका टेस्ट में हुई गलतियों से सीखा और इसी कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में जीत मिली है। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 108 रनों पर समेट 237 रनों से जीत दर्ज करते हुए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली ने बनाया वो बडा रिकॉर्ड जो धोनी पूरे करियर में ना बना सके।
भारत ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 225 रनों पर ही समेट दिया था। मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 217 रनों पर घोषित कर दी और मेजबानों को दूसरी पारी में 108 रनों पर ढेर करते हुए श्रृंखला पर कब्जा जमाया। विराट कोहली ने बनाया वो बडा रिकॉर्ड जो धोनी पूरे करियर में ना बना सके।
भारत ने पहला मैच पारी और 92 रनों से अपने नाम किया था जबकि जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।