virat Kohli's 50th ODI as captain (© BCCI)
12 जुलाई, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे।
यह मुकाबला बतौर कप्तान उनका 50वां वनडे मैच होगा। वह यह कीर्तिमान बनाने वाले भारत के सातवें कप्तान हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (199 मैच), मोहम्मद अजहरूद्दीन (174 मैच), सौरव गांगुली (147 मैच), राहुल द्रविड़ (79 मैच), कपिल देव (74 मैच), सचिन तेंदुलकर (73 मैच) ने 50 या उससे ज्यादा मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS