भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज पर भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। अब भारत की सीरीज जीत पर रन मशीन विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस ले लिया था। हाल ही में खुलासा हुआ कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है।
कोहली ने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा, "हां!!! भारत। हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व सीरीज जीत। धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन (resilience) दिखाया।" इस मैच में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद बल्ले से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने बल्ले से कमाल दिखाया। दूसरी पारी में गेंद से कुलदीप यादव और फिर बल्ले से जुरेल और शुभमन गिल हों, युवाओं के प्रदर्शन से पता चलता है कि भारत इस शानदार लय में है। विराट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन सराहनीय है।
YES!!!
— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
Phenomenal series win by our young team. Showed grit, determination and resilience.@BCCI
चौथा दिन की शुरुआत हुई तो सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 120 रन हो गया। भारत के लिए 191 रन का लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए 72* (136) रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलवा दी।