वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने गेंदबाजों से कहा- कोहली से डरने की जरूरत नहीं ! Images (twitter)
हैदराबाद, 4 दिसंबर | वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनके गेंदबाज भारतीय टीम के कप्तान और इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली से डर नहीं सकते। भारत और वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हैदराबाद में हो रही है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिमंस के हवाले से लिखा है, "हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हमारे गेंदबाज उनसे ज्यादा डरें नहीं, लेकिन उन्हें एक समय दो गेंदबाज ही गेंदबाजी कर सकते हैं।"
सिमंस ने मजाक में कोहली को आउट करने के कुछ तरीके बताए।
उन्होंने कहा, "पिछले साल हमने भारत में कुछ टी-20 और वनडे खेले थे। वहां हम ज्यादा पीछे नहीं थे। एक मैच ऐसा था जो टाई रहा था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा पीछे थे।"