दिल तोड़ देगी थाला फैंस की ये Viral तस्वीर, माही की भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
IPL 2023 का फाइनल रविवार (28 मई) को CSK और GT के बीच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण ऐसा हो नहीं सका। अब यह अहम मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (28 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी आईपीएल फाइनल खेला जाना था, लेकिन बीती शाम अहमदाबाद में भारी बारिश हुई जिस कारण मैच तो छोड़ो कप्तानों के बीच टॉस भी नहीं हो सका। आसमान से लगातार पानी बरस रहा था, लेकिन बावजूद इसके फैंस को उम्मीद थी कि बारिश धीमी होगी फिर रुकेगी और खेल देखने को मिलेगा। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए हजारों फैंस के दिल टूट गए।
CSK vs GT मैच (आईपीएल फाइनल) को रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को करवाने का फैसला किया गया, लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे देखकर आपका दिल टूट जाएगा। जी हां, यह तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स और क्रिकेट फैंस से जुड़ी है जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुपर किंग्स को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
Trending
They Will Do Anything To Get A Glimpse of Ms Dhoni!#CricketTwitter #CSKvGT #IPLFinals #MsDhoni #Fans pic.twitter.com/D6rYgaoNPC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 29, 2023
दरअसल, भारी बारिश के कारण जो फैंस अपने घर से दूर अपनी पंसदीदा टीम को सपोर्ट करने आए थे, वह बारिश के कारण फंस गए। ऐसे ही कुछ फैंस की तस्वीर सामने आई है जो कि रेलवे स्टेशन पर जमीन पर सोते हुए देखे जा सकते हैं। फैंस की यह तस्वीर दिल तोड़ने वाली है। अगर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह तस्वीर देख ले तो उनकी भी आंखें भर आएंगी। माही फैंस की तस्वीर यह दिखाती है कि वह धोनी से कितना प्यार करते हैं।
Lots of CSK & cricket fans were sleeping at the railway station as the IPL final is postponed to Monday due to rain.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
Feel for them, travelled to see one man, as they might have booked the tickets for returning Sunday itself and now, many are waiting for today as well. pic.twitter.com/NQATTYprTo
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का फाइनल महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है, ऐसे में धोनी के चाहने वाले किसी भी हाल में उन्हें मैदान पर आखिरी बार उतरते देखने का मौका मिस नहीं करना चाहेंगे। हालांकि दूसरी तरफ माही फैंस यह भी उम्मीद करेंगे कि धोनी संन्यास का फैसला ना करें और अगले सीजन एक बार फिर येलो जर्सी में नज़र आए। फैंस के लिए सुखद खबर यह है कि वह अपने आईपीएल फाइनल के टिकट पर एक बार फिर मैदान पर एंट्री कर सकते हैं।