BREAKING: सचिन-सौरभ के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे विराट-रहाणे
फरवरी 10, हैदराबाद (CRICKETNMORE): भारत और बांग्लादेश के बीच यहां राजीव गांधी स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दो पूर्व क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ
फरवरी 10, हैदराबाद (CRICKETNMORE): भारत और बांग्लादेश के बीच यहां राजीव गांधी स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दो पूर्व क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत की टीम ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
गौरतलब है कि कोहली और रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन चौथे विकेट के लिए दोहरे शतक की भागीदारी की। इन दो बल्लेबाजों की भागीदारी से भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
Trending
विराट कोहली औऱ अजिंक्य रहाणे ने दोहरी शतकीय भागीदारी कर सचिन तेंदलुकर और सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट और रहाणे के बीच यह चौथे विकेट के लिए तीसरी दोहरी शतकीय भागीदारी थी। अब वे भारत की तरफ से चौथे विकेट के लिए सचिन-सौरभ के साथ तीन दोहरी शतकीय भागीदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत का तीसरा विकेट 234 के स्कोर पर गिरा था और रहाणे क्रीज पर उतरे थे। विराट और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की भागीदारी हुई।
आपको बात दे यह साझेदारी तब टूटी जब ताइजुल इस्लाम की गेंद पर मेंहदी हसन ने रहाणे (82) का शानदार कैच लपका।
फोटो साभार- बीसीसीआई