विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से रिटायरमेंट की अटकलों के बीच वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ब्रायन लारा(Brian Lara) ने बड़ी बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की ज़रूरत है और वो रिटायर नहीं होंगे। लारा ने यहां तक दावा किया कि विराट अपने टेस्ट करियर के बचे हुए मैचों में 60 से ज़्यादा की औसत से रन बनाएंगे।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों के बीच ब्रायन लारा का रिएक्शन सामने आया है। वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान लारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की ज़रूरत है! उन्हें मनाया जाएगा। वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं होने जा रहे। कोहली अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ज़्यादा की औसत से रन बनाएंगे।”
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 36 साल के विराट कोहली ने BCCI को अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया है। इसी के बाद लारा की पोस्ट आई, जिसने इन अटकलों को नया मोड़ दे दिया।