Advertisement

क्या आप जसप्रीत बुमराह को भी टीम से बाहर कर सकते हैं? वीरेंद्र सहवाग ने उठाए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 66 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम सेलेक्शन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। पुणे

Advertisement
Cricket Image for क्या आप जसप्रीत बुमराह को भी टीम से बाहर कर सकते हैं? वीरेंद्र सहवाग ने उठाए टीम
Cricket Image for क्या आप जसप्रीत बुमराह को भी टीम से बाहर कर सकते हैं? वीरेंद्र सहवाग ने उठाए टीम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 24, 2021 • 11:36 AM

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 66 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम सेलेक्शन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 24, 2021 • 11:36 AM

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल का नाम नदारद था जिसके बाद पूर्व विस्फोटक ओपनर ने टीम-मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है। चहल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले तीन मैचों में खेले थे लेकिन वो असरदार साबित नहीं हुए।

Trending

सहवाग ने कहा, "आप एक मैच के बाद गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं, लेकिन आपने केएल राहुल को 4 मैच दिए और फिर उन्हें 5वें मैच में बाहर बैठा दिया। इसलिए, अगर आप गेंदबाजों को भी उतने मौके देंगे तो उनके लिए भी कुछ मैच खराब होंगे। अगर चहल की जगह जसप्रीत बुमराह होते और उनके 4 मैच खराब जाते, तो क्या आप बुमराह को बाहर करने के बारे में सोचेंगे? नहीं, आप कहेंगे कि वो एक अच्छा गेंदबाज है और वो वापसी करेगा।”

आपको बता दें कि चहल को टी-20 सीरीज में तीन मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वो हर मैच में महंगे साबित हुए और वो विकेट लेने के लिए भी संघर्ष करते हुए दिखे। तीन में से दो मैचों में उन्होंने 40 से अधिक रन लुटाए, जबकि दूसरे में उन्होंने 34 रन दिए। जहां तक ​​विकेटों की बात है तो चहल ने हर मैच में सिर्फ एक रही विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement