इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 66 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम सेलेक्शन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल का नाम नदारद था जिसके बाद पूर्व विस्फोटक ओपनर ने टीम-मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है। चहल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले तीन मैचों में खेले थे लेकिन वो असरदार साबित नहीं हुए।
सहवाग ने कहा, "आप एक मैच के बाद गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं, लेकिन आपने केएल राहुल को 4 मैच दिए और फिर उन्हें 5वें मैच में बाहर बैठा दिया। इसलिए, अगर आप गेंदबाजों को भी उतने मौके देंगे तो उनके लिए भी कुछ मैच खराब होंगे। अगर चहल की जगह जसप्रीत बुमराह होते और उनके 4 मैच खराब जाते, तो क्या आप बुमराह को बाहर करने के बारे में सोचेंगे? नहीं, आप कहेंगे कि वो एक अच्छा गेंदबाज है और वो वापसी करेगा।”