Advertisement

AUS vs SA : दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गाबा में खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया जिसके बाद पिच को लेकर बवाल मचता दिख रहा है।

Advertisement
Cricket Image for AUS vs SA : दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का ग
Cricket Image for AUS vs SA : दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का ग (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2022 • 01:34 PM

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। दो दिन के अंदर ही टेस्ट मैच खत्म होने से दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्टस काफी हैरान हैं और वो गाबा की पिच पर सवाल उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2022 • 01:34 PM

अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 99 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 34 रनों का लक्ष्य मिला जिसे कंगारू टीम ने 7.5 ओवर में 4 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। मज़े की बात ये रही कि इन 34 रनों में से 19 रन तो एक्सट्रा के थे। कुल मिलाकर इस ग्रीन पिच पर 2 दिन के अंदर ही 34 विकेट गिर गए और कुल मिलाकर इस टेस्ट में सिर्फ 504 रन बने। अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में सभी 4 विकेट कागिसो रबाडा ने हासिल किए।  

Trending

इस टेस्ट मैच के दो दिन में ही खत्म हो जाने से कई दिग्गज नाराज हैं और वो ऑस्ट्रेलिया द्वारा तैयार की गई इस पिच पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऑस्ट्रेलिया पर अपना गुस्सा निकाला है। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, '142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चला ये टेस्ट और किस तरह की पिचों की जरूरत है, इस पर बयान देने के लिए ये लोग हमेशा आगे रहते हैं। अगर ये भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता। ये दोगलापन दिमाग को हिला देने वाला है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

वीरेंद्र सहवाग के अलावा सोशल मीडिया पर भी कंगारू टीम द्वारा दी गई इस पिच की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका को इस हार का खामियाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक कर चुकाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद और बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement

Advertisement