'MS Dhoni को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो सिर्फ एक या दो मैच ही खेलेंगे'
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि एमएस धोनी की इंजरी को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह सीएसके के लिए सिर्फ एक या दो मैच ही खेल सकेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से परेशान हैं। हाल ही में सीएसके के मुकाबलों के दौरान भी धोनी को लड़खड़ाते कदमों के साथ चलते हुए देखा गया है। हालांकि इसके बावजूद थाला धोनी ने अब तक सीजन में टीम का एक भी मैच मिस नहीं किया है, लेकिन इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर एसएस धोनी के फैंस काफी नाराज या कहें दुखी हो सकते हैं।
जी हां, वीरेंद्र सहवाग ने माही पर बातचीत करते हुए उनकी इंजरी पर चिंता जताई है। सहवाग का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब कुछ ही मुकाबले खेल सकेंगे। उन्होंने एक जानी मानी वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए अपना मत रखा। वह बोले, 'धोनी अपने गेंदबाजों से खुश नजर नहीं आ रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पहले भी कहा है कि गेंदबाज़ों को वाइड और नो बॉल कम करने होंगे। उनके गेंदबाजों ने पिछले मैच में 2 ओवर ज्यादा फेंके थे और आज भी उन्होंने एक ओवर ज्यादा किया।'
Trending
सहवाग आगे बोले, 'धोनी की इंजरी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वह अब सीएसके के लिए सिर्फ एक या दो मैच और खेलेंगे। उनकी इंजरी चल रही है। धोनी जैसे-तैसे धक्का लगा कर मैच खेल रहे हैं, लेकिन गेंदबाज़ अगर इतनी सारी वाइड बॉल फेकेंगे तो मुझे लगता है कि उनको (एमएस धोनी) बेड रेस्ट करना पड़ेगा।' वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के गेंदबाज़ों पर भड़कते हुए कहा कि गेंदबाज़ों को एक्स्ट्रा बॉल कम करनी होगी, खासतौर पर जब स्पिन बॉलर वाइड करते हैं तो बहुत दुख होता है।
CSK Moves To Number Three in the Points Table After The Win Against RCB!#IPL2023 #CSK #RCB #RCBvCSK pic.twitter.com/ZyWTiNATDq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 17, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद इस खेल पर पैनी नजरे बनाए हुए हैं। सहवाग का मानना है कि इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम की गेंदबाज़ी काफी कमजोर है और टीम को उस पर काम करना होगा। हालांकि अब कप्तान धोनी को अपने उपलब्ध गेंदबाज़ों का ही बेस्ट इस्तेमाल करके गुजारा करना होगा। गौरतलब है कि सीएसके की टीम ने अब तक अपने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल पर येलो आर्मी तीसरे पायदान पर मौजूद है।