19 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE) : टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। मास्टर्स चैंपियंस लीग के सिलसिले में दुबई गए सहवाग भारत लौटकर संन्यास का एलान कर दिया है।
सहवाग पिछले ढाई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 17253 इंटरनेशनल रन बनाए थे और वह अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो ट्रिपल सेंचुरी बनाई हैं।
भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास की घोषणा कर दी। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट यह जानकारी दी। सहवाग ने लिखा, "तत्काल प्रभाव से मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों और आईपीएल से संन्यास की घोषणा करता हूं।"
मंगलवार को सहवाग अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।