Cricket Image for Virender Sehwag In Triyuginarayan Temple To Attend Manager Wedding (virender sehwag Triyuginarayan Temple)
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने मैनेजर का दिन बना दिया है। बीते सोमवार वीरू पाजी अपने मैनेजर अमृतांश के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर (Triyuginarayan Temple) पहुंचे। त्रियुगीनारायण मंदिर देवों के देव महादेव शिव और पार्वती की विवाह स्थली है।
इस खास जगह पर पहुंचकर सहवाग ने आराध्य की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया। अमृतांश और नेहा के विवाह समारोह में शामिल होकर सहवाग ने उनका तो दिन बनाया ही साथ में भगवान शिव के दर्शन से सहवाग खुद भी धन्य हो गए। सहवाग को अपने पास पाकर स्थानीय लोगों की खुशी का देखते बनती थी।

