दिनेश कार्तिक की लाइफ किसी रोलर-कोस्टर राइ़ड से कम नहीं रही है। साल 2004 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी आज सबसे बड़ा फिनिशर बनकर उभरा है। लेकिन, दिनेश कार्तिक की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब ये फिनिशर खुद फिनिश होने वाला था। इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है कि कैसे अगर आप संयम रखते हैं तो समय जरूर बदलता है।
दिनेश कार्तिक के ट्रेनर ने ANY TV NEWS वेबसाइट को डीके के साथ हुए सारे बुरे पलों के बारे में बातचीत की है। इस बातचीत के हिस्से का लेख दैनिक भास्कर में भी छपा है। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। उस वक्त दिनेश कार्तिक तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे ।
दिनेश कार्तिक के खास दोस्त और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय संग उनकी पत्नी की नजदीकिया बढ़ती गईं और कुछ समय बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। खबरों की मानें तो दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी की मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता के साथ इश्क में हैं ।