नई दिल्ली, 22 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग आगामी घरेलू सत्र में दिल्ली की बजाय हरियाणा के लिए खेलते दिखाई देंगे। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, सहवाग ने इसके लिए दिल्ली क्रिकेट संघ से इसकी मंजूरी भी ले ली है।
एक वेबसाइट ने शनिवार को सहवाग के हवाले से कहा, "मैं आगामी घरेलू सत्र में हरियाणा के लिए खेलने जा रहा हूं। युवा जोश से भरपूर यह एक रोमांचक टीम है। युवा प्रतिभा से लबरेज इस टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है।"
हालांकि सहवाग के इस स्थानांतरण को चौंकाऊ नहीं माना जा रहा। सहवाग के इस सत्र में दिल्ली छोड़ने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही थीं। इससे पहले 2009 में भी उन्होंने दिल्ली क्रिकेट संघ पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए छोड़ देने की चेतावनी दी थी। सहवाग ने पिछले वर्ष रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 51.63 के औसत से 568 रन बनाए।