Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली छोड़ हरियाणा की रणजी टीम में शामिल हुए विरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली, 22 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग आगामी घरेलू सत्र में दिल्ली की बजाय हरियाणा के लिए खेलते दिखाई देंगे। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, सहवाग ने इसके

Advertisement
Virender Sehwag joins Haryana Ranji team
Virender Sehwag joins Haryana Ranji team ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2015 • 05:20 PM

नई दिल्ली, 22 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग आगामी घरेलू सत्र में दिल्ली की बजाय हरियाणा के लिए खेलते दिखाई देंगे। वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, सहवाग ने इसके लिए दिल्ली क्रिकेट संघ से इसकी मंजूरी भी ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2015 • 05:20 PM

एक वेबसाइट ने शनिवार को सहवाग के हवाले से कहा, "मैं आगामी घरेलू सत्र में हरियाणा के लिए खेलने जा रहा हूं। युवा जोश से भरपूर यह एक रोमांचक टीम है। युवा प्रतिभा से लबरेज इस टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है।"

Trending

हालांकि सहवाग के इस स्थानांतरण को चौंकाऊ नहीं माना जा रहा। सहवाग के इस सत्र में दिल्ली छोड़ने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही थीं। इससे पहले 2009 में भी उन्होंने दिल्ली क्रिकेट संघ पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए छोड़ देने की चेतावनी दी थी। सहवाग ने पिछले वर्ष रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 51.63 के औसत से 568 रन बनाए।

दूसरी ओर मोहित शर्मा और अमित मिश्रा की कसी हुई गेंदबाजी वाली हरियाणा टीम पिछले वर्ष बल्लेबाजी से जूझती नजर आई थी। ऐसे में सहवाग का जुड़ना निश्चित तौर पर टीम की बल्लेबाजी में बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement