Virender Sehwag names the best India captain between Sourav Ganguly and MS Dhoni (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों की बात करे तो उसमें सबसे पहला नाम सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। दोनों ने अलग-अलग तरीके से टीम को चलाया और कई बड़ी ट्रॉफियों को भारत की झोली में डाला।
इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी और गांगुली में से अपने पसंदीदा कप्तान को चुना है।
आरजे रौनक के साथ एक खास बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा," दोनों ही कप्तान अपने हिसाब से बेहतरीन थे लेकिन बेस्ट कप्तान सौरव गांगुली है। क्योंकि गांगुली ने टीम को बनाया और कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और विदेशों में जीत हासिल करना भी सिखाया। हमने टेस्ट सीरीज जीती और ड्रॉ भी करवाया।"