Virender Sehwag names the toughest bowler he faced (Image Source: Google)
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने विस्फोटक तेवर के लिए जाने जाते थे। चाहे हालात कुछ भी हो सहवाग पहली गेंद से ही विपक्षी टीमों पर प्रहार करने के लिए जाने जाते थे।
हालांकि सहवाग से जब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि वो किस गेंदबाज से खौफ खाते थे तब उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम लिया। सहवाग ने मुरलीधरन के बारे में एक अजीबोगरीब खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें श्रीलंका के दिग्गज के खिलाफ सेट होने में 7-8 साल लग गए।
आरजे रौनक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने कहा," मेरे लिए सबसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाज और जिससे मैं डरता था वो मुरलीधरन थे। 2001- 2007 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुरलीधरन को समझने के लिए मुझे 7-8 साल लग गए। जब भी श्रीलंका के खिलाफ मैच होता था तो मुझे उनसे डर लगता था।