आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच होगा, वहीं 19 नवंबर को दो फाइनलिस्ट टीमें एक-दूसरे के सामने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजेता के खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी।
इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में फिलहाल 3 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, सहवाग ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट प्राप्त कर सकती है।
सहवाग का मानना है कि 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 में इस साल भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फेवरेट रहने वाली है। बता दें कि मेजबान टीम भारत ने साल 2011 में अपने घर पर ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था। इतना ही नहीं, 1983 में भारत ने महान कप्तान कपिल देव की अगुवाई में भी विजेता का खिताब भी जीता था।
If India qualifies for the semi-finals, they will play in Mumbai unless playing against Pakistan, in which case they will play in Kolkata! pic.twitter.com/eZNGpuKsWM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2023