Advertisement

सहवाग ने की वोहरा की तारीफ, कहा- शतक लगाते तो भेंट करता अपना बल्ला

नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट् के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ‘मैन आफ द मैच’ किंग्स

Advertisement
Manan Vohra
Manan Vohra ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:40 AM

मोहाली, 27 सितम्बर (हि.स.) । नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट् के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ‘मैन आफ द मैच’ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा की विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जमकर तारीफ की। सहवाग ने कहा कि अगर मनन शतक ठोंकते तो वह उन्हें अपना एक बैट सौंपना चाह रहे थे। सहवाग ने कहा, ‘‘मैंने प्रस्ताव दिया कि अगर मनन शतक लगा सके तो मैं उन्हें अपना बैट दूंगा। दुर्भाग्य से वह ऐसा नहीं कर सके।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:40 AM

उन्होंने कहा, ‘‘यह (मोहाली की) विकेट टी 20 मैच के लिए अच्छी नहीं थी। गेंद रूक रही थी और घूम रही थी और एक बल्लेबाज के रूप में आप रूकते हैं और सोचते हैं कि आप अपने शाट के साथ आगे बढ़ें या नहीं। लेकिन हमारे बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। वे (विपक्षी) 216 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, उन्हें गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करना था लेकिन हमारे पास दो अच्छे स्पिनर थे।’’ उधर, मैन आफ द मैच वोहरा ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह अच्छा दिन था और मैं गेंद पर अच्छा हिट कर रहा था और मैंने सोचा कि मैं इसे जारी रख सकता हूं।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द
 

Advertisement

TAGS
Advertisement