Advertisement
Advertisement
Advertisement

17 साल की 'Female Sehwag' के फैन हुए वीरू, कुछ इस तरह की 'Fearless' खिलाड़ी की तारीफ

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली और शतक से महज 4 रन दूर

Advertisement
Cricket Image for 17 साल की 'Female Sehwag' के फैन हुए वीरू, कुछ इस तरह की 'Fearless' खिलाड़ी की तार
Cricket Image for 17 साल की 'Female Sehwag' के फैन हुए वीरू, कुछ इस तरह की 'Fearless' खिलाड़ी की तार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 19, 2021 • 07:42 PM

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली और शतक से महज 4 रन दूर रह गई। अब उन्होंने दूसरी पारी में भी एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया है और वो क्रीज पर अभी भी 55 रन बनाकर मौजूद हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 19, 2021 • 07:42 PM

शेफाली की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर फैंस को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। वहीं, इस 17 साल की लड़की के फियरलेस अंदाज़ को देखकर वीरू भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए और वो भी शेफाली के मुरीद बन गए।

Trending

वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'WTC Final का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया लेकिन इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ भारत की शेफाली वर्मा की बल्लेबाज़ी देखकर मज़ा आ गया। उनकी फियरलेस क्रिकेट देखकर काफी प्रसन्नता होती है।'

आपको बता दें कि शेफाली क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में बिल्कुल उसी अंदाज़ में खेलती हैं जैसे वीरेंद्र सहवाग अपने समय में खेला करते थे। शेफाली की आक्रामक बल्लेबाज़ी देखकर फैंस उन्हें 'Female Sehwag' भी कहते हैं।

Advertisement

Advertisement