भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली और शतक से महज 4 रन दूर रह गई। अब उन्होंने दूसरी पारी में भी एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया है और वो क्रीज पर अभी भी 55 रन बनाकर मौजूद हैं।
शेफाली की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर फैंस को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। वहीं, इस 17 साल की लड़की के फियरलेस अंदाज़ को देखकर वीरू भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए और वो भी शेफाली के मुरीद बन गए।
वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'WTC Final का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया लेकिन इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ भारत की शेफाली वर्मा की बल्लेबाज़ी देखकर मज़ा आ गया। उनकी फियरलेस क्रिकेट देखकर काफी प्रसन्नता होती है।'
Day one of #WTCFinal2021 called off but enjoying watching Shafali Varma in the #INDWvsENGW Test. Delight to watch the fearlessness. pic.twitter.com/cvg0agstUO
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2021