Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: अंपायर की गलती से हारी किंग्स XI पंजाब, वीरेंद्र सहवाग बोले इसे ही मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच  

रविवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि अब इस मैच को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से

Advertisement
Virender Sehwag reacts to short-run decision in Delhi vs Punjab game
Virender Sehwag reacts to short-run decision in Delhi vs Punjab game (Image Credit: Twitter)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 21, 2020 • 12:18 PM

रविवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि अब इस मैच को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक का कहना है कि मैच को सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 21, 2020 • 12:18 PM

दरअसल पंजाब की पारी के 18वें ओवर में दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कमान संभाली थी। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने फुल टॉस फेंकी जिसे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कवर की दिशा में खेला और दो रन पूरे किए।

Trending

लेकिन तब फील्ड अंपायर नीतिन मेनन ने कहा कि यह 'शॉर्ट रन' है और पंजाब के खाते में केवल एक रन ही गया। हालांकि रीप्ले में यह साफ दिख रहा था कि बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से क्रीज की लाइन छूकर एक रन पूरा किया है और वो कोई 'शॉर्ट रन' नहीं था। अंपायर के इस गलत फैसले के कारण मैच सुपर ओवर में चला गया जहां पंजाब को हार मिली।

भले ही मैदान पर अंपायर से यह बड़ी गलती हो गई लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को आंखों से यह बच नहीं पाई।

पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैं 'मैन ऑफ द मैच'के चुनाव से सहमत नहीं हूँ। जिस अंपायर ने इसे शॉर्ट रन दिया है उसे 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिलना चाहिए। शॉर्ट रन नहीं था और इस गलती ने अंतर पैदा किया।"

पंजाब की हार के बाद कभी आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि,"उस एक शॉर्ट रन के फैसले का क्या करें?"

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि, "आज रात बहुत ही खराब शॉर्ट रन का फैसला दिया गया। हालांकि अगर आपकों जीत के लिए आखिरी के 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत हो और आप मैच नहीं जीतते है तो आप केवल खुद को दोषी दे सकते है।"

 

दिल्ली ने पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब के तरफ से मयंक अग्रवाल(89) ने पूरी कोशिस की लेकिन टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंचा पाएं। मैच सुपर ओवर मुकाबले में चला गया जहां दिल्ली ने पंजाब के दिये हुए महज 3 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी में 53 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को "मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।"

Advertisement

Advertisement