IPL 2020: अंपायर की गलती से हारी किंग्स XI पंजाब, वीरेंद्र सहवाग बोले इसे ही मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच
रविवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि अब इस मैच को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से
रविवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि अब इस मैच को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक का कहना है कि मैच को सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था।
दरअसल पंजाब की पारी के 18वें ओवर में दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कमान संभाली थी। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने फुल टॉस फेंकी जिसे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कवर की दिशा में खेला और दो रन पूरे किए।
Trending
लेकिन तब फील्ड अंपायर नीतिन मेनन ने कहा कि यह 'शॉर्ट रन' है और पंजाब के खाते में केवल एक रन ही गया। हालांकि रीप्ले में यह साफ दिख रहा था कि बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से क्रीज की लाइन छूकर एक रन पूरा किया है और वो कोई 'शॉर्ट रन' नहीं था। अंपायर के इस गलत फैसले के कारण मैच सुपर ओवर में चला गया जहां पंजाब को हार मिली।
भले ही मैदान पर अंपायर से यह बड़ी गलती हो गई लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को आंखों से यह बच नहीं पाई।
पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैं 'मैन ऑफ द मैच'के चुनाव से सहमत नहीं हूँ। जिस अंपायर ने इसे शॉर्ट रन दिया है उसे 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिलना चाहिए। शॉर्ट रन नहीं था और इस गलती ने अंतर पैदा किया।"
I don’t agree with the man of the match choice . The umpire who gave this short run should have been man of the match.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 20, 2020
Short Run nahin tha. And that was the difference. #DCvKXIP pic.twitter.com/7u7KKJXCLb
पंजाब की हार के बाद कभी आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि,"उस एक शॉर्ट रन के फैसले का क्या करें?"
What abt that one short run call???? #IPL2020
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2020
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि, "आज रात बहुत ही खराब शॉर्ट रन का फैसला दिया गया। हालांकि अगर आपकों जीत के लिए आखिरी के 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत हो और आप मैच नहीं जीतते है तो आप केवल खुद को दोषी दे सकते है।"
Terrible 'one short' decision in tonight's @IPL game. However if you need 1 run off the last 2 balls and don't win... you only have yourself to blame. #WhatAMatch
— Scott Styris (@scottbstyris) September 20, 2020
दिल्ली ने पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब के तरफ से मयंक अग्रवाल(89) ने पूरी कोशिस की लेकिन टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंचा पाएं। मैच सुपर ओवर मुकाबले में चला गया जहां दिल्ली ने पंजाब के दिये हुए महज 3 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी में 53 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को "मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।"