रविवार को खेले गए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि अब इस मैच को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया और पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक का कहना है कि मैच को सुपर ओवर तक नहीं जाना चाहिए था।
दरअसल पंजाब की पारी के 18वें ओवर में दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कमान संभाली थी। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने फुल टॉस फेंकी जिसे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कवर की दिशा में खेला और दो रन पूरे किए।
लेकिन तब फील्ड अंपायर नीतिन मेनन ने कहा कि यह 'शॉर्ट रन' है और पंजाब के खाते में केवल एक रन ही गया। हालांकि रीप्ले में यह साफ दिख रहा था कि बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से क्रीज की लाइन छूकर एक रन पूरा किया है और वो कोई 'शॉर्ट रन' नहीं था। अंपायर के इस गलत फैसले के कारण मैच सुपर ओवर में चला गया जहां पंजाब को हार मिली।