GT vs MI, IPL 2023: गुजरात टाइटंस को ले डूबेगा ये श्रीलंकन खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को चेताया
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां MI और GT में से जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उनका सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। ऐसे में इस बेहद जरूरी मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस को एक बड़ी सलाह दी है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस को श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दासुन शनाका की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दासुन शनाका अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि शनाका के खराब प्रदर्शन के कारण गुजरात टाइटंस की टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। ऐसे में अब उन्हें बेंच पर बिठाया जाना चाहिए।
Trending
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैं गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के बारे में बहुत अधिक चिंतित नहीं हूं। लेकिन मैं दासुन शनाका के बारे में चिंतित हूं। दासुन शनाका की जगह आप ओडियन स्मिथ या अल्जारी जोसेफ को मैच में उतार सकते है। आप अभिनव मोनहर या साईं सुदर्शन को अंदर ला सकते हो। आप अपनी बैटिंग लंबी कर सकते हैं।'
GT or MI, Who WIll Join CSK In The Final?#IPL2023 #CSK #MumbaiIndians #GT #MIvGT pic.twitter.com/9NyRZjXhGV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2023
वह आगे बोले, 'मुझे लगता है कि शनाका ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हमें उससे बड़ी उम्मीदें थीं और वह उस पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने उम्मीदों का 1 प्रतिशत भी प्रदर्शन नहीं किया। गुजरात टाइटंस को शनाका के बजाय मनोहर को मौका देना चाहिए, क्योंकि वह एक बल्लेबाज है जो छक्के मार सकता है।' बता दें कि दासुन शनाका आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में जब केन विलियमसन इंजर्ड हुए तब गुजरात टाइटंस ने शनाका को रिप्लेसमेंट के तौर पर 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
आईपीएल 2023 में दासुन शनाका के प्रदर्शन की बात करें तो शनाका ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 3 मुकाबलों में 13 की औसत से सिर्फ 26 रन बनाए हैं। इसदौरान उनके बैट से सिर्फ 2 चौके और 1 छक्का निकला ह जिस वजह से वीरेंद्र सहवाग उनसे काफी नाखुश हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गुजरात टाइटंस क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनाका को मौका देती है या नहीं।