इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां MI और GT में से जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उनका सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। ऐसे में इस बेहद जरूरी मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस को एक बड़ी सलाह दी है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस को श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दासुन शनाका की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दासुन शनाका अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि शनाका के खराब प्रदर्शन के कारण गुजरात टाइटंस की टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। ऐसे में अब उन्हें बेंच पर बिठाया जाना चाहिए।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैं गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के बारे में बहुत अधिक चिंतित नहीं हूं। लेकिन मैं दासुन शनाका के बारे में चिंतित हूं। दासुन शनाका की जगह आप ओडियन स्मिथ या अल्जारी जोसेफ को मैच में उतार सकते है। आप अभिनव मोनहर या साईं सुदर्शन को अंदर ला सकते हो। आप अपनी बैटिंग लंबी कर सकते हैं।'
GT or MI, Who WIll Join CSK In The Final?#IPL2023 #CSK #MumbaiIndians #GT #MIvGT pic.twitter.com/9NyRZjXhGV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2023