Advertisement
Advertisement
Advertisement

पंत ने विली को नहीं मारा था छठा चौका, सहवाग ने कहा- 'मैं होता तो जरूर चौका- छक्का मारता'

डेविड विली को लगातार पांच चौके मारने के बाद ऋषभ पंत ने छठी गेंद पर सिंगल ले लिया था जिस पर अब सहवाग ने रिएक्ट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 18, 2022 • 15:35 PM
Cricket Image for पंत ने विली को नहीं मारा था छठा चौका, सहवाग ने कहा- 'मैं होता तो जरूर चौका- छक्का
Cricket Image for पंत ने विली को नहीं मारा था छठा चौका, सहवाग ने कहा- 'मैं होता तो जरूर चौका- छक्का (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने मैनचेस्टर वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलवाने में अहम किरदार निभाया विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 125 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने डेविड विली के एक ही ओवर में लगातार 5 चौके भी जड़े लेकिन छठा चौका ना जड़कर उन्होंने सिंगल लिया जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

पंत की इस रणनीति को देखकर वीरेंद्र सहवाग भी हैरान रह गए और मैच खत्म होने के बाद सहवाग ने कहा कि अगर वो ऋषभ पंत की जगह होते तो डेविड विली के ओवर में छठा चौका भी लगाने की कोशिश करते। हालांकि, कुछ भी हो विली मैनचेस्टर में फेंके गए 42वें ओवर को शायद ही कभी भूल पाएंगे क्योंकि पंत के सामने वो बेबस नजर आए थे।

Trending


सोनी स्पोर्ट्स पर मैच के बाद सहवाग से ऋषभ पंत के बारे में पूछा गया कि उन्होंने विली के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने की कोशिश क्यों नहीं की, तब सहवाग ने जवाब दिया, "अगर उसने उस ओवर में एक चौका लगाया होता, तो मैच खत्म हो जाता और एक अतिरिक्त रन नहीं बनता। अगर ऋषभ पंत चाहते तो वो न केवल एक चौका बल्कि एक छक्का लगाकर भी इसे खत्म कर सकता था। अगर मैं वहां होता , मैं निश्चित रूप से एक चौका या छक्का लगाने की कोशिश करता।"

आगे बोलते हुए वीरू ने कहा, "अच्छी बात ये है कि उसने ही मैच को समाप्त किया, उसने इसे समाप्त करने के लिए अंत में चौका मारा। ये देखना सुखद था, हम सभी उम्मीद कर रहे थे कि ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट में ऐसी पारी खेलेंगे, उन्होंने केवल 27 मैच खेले हैं और एक उसमें अब ऐसी गजब की पारी भी आई है।"


Cricket Scorecard

Advertisement