आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का इंतज़ार हर कोई कर रहा है। इस बड़े मुकाबले से पहले दिग्गज़ों के बीच ज़ुबानी जंग भी शुरू हो गई है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग एबीपी न्यूज़ पर एक चैट शो के लिए जुड़े और उन्होंने अपने जवाब से पाकिस्तानी एंकर की बोलती बंद कर दी।
इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान ऐसे हर मैच से पहले बड़े बयान देने पर अपना ध्यान केंद्रित करता है, जबकि भारतीय टीम अपनी तैयारी करने पर फोकस देती है और यही कारण है कि भारत दबाव को बेहतर तरीके से संभालता है।
वीरू ने कहा, "अगर मैं 2011 वर्ल्ड कप या 2003 वर्ल्ड कप के बारे में बात करता हूं, तो हम कम दबाव में हैं क्योंकि वर्ल्ड कप में हमारी स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है। हम कभी भी बड़े बयान नहीं देते हैं। पाकिस्तानी टीम की ओर से हमेशा बड़े बयान आते हैं जैसे इस चैट की शुरुआत में पाकिस्तानी एंकर ने बड़ी बात की थी कि "हम तारीख बदलने जा रहे हैं।"