इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हरा दिया। ये एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की लगातार तीसरी हार थी। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि बेंगलुरु चौथे स्थान पर खिसक गई।
आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर तो टीम को ट्रोल किया ही जा रहा है लेकिन इसके साथ ही भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आरसीबी की क्लास लगाई और कहा कि किसी भी बल्लेबाज ने कॉमन सेंस का इस्तेमाल नहीं किया। इसके साथ ही वीरू ने ये भी कहा कि इस समय आरसीबी की हालत देखकर उनके ट्रॉफी जीतने के आसार नहीं लग रहे हैं।
क्रिकबज्ज़ पर बातचीत में सहवाग ने कहा, "आरसीबी ने खराब बल्लेबाजी की। सभी ने आउट होने के लिए लापरवाही से शॉट खेले। एक भी बल्लेबाज अच्छी गेंद पर आउट नहीं हुआ। कम से कम एक बल्लेबाज को कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए था। अगर उनके पास विकेट होते, तो वो 14 ओवर में 110 या 120 रन तक पहुंच सकते थे, जिससे उन्हें लड़ने का मौका मिलता।"
'#RCB नहीं रह सकती सिर्फ Kohli, Salt, Patidar पर निर्भर'@VirenderSehwag और @RohanGava9 ने किया विश्लेषण, Cricbuzz Live हिन्दी पर #ViratKohli #IPL2025 pic.twitter.com/KvB3V4R07w
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 18, 2025