Advertisement
Advertisement
Advertisement

केवल मजे के लिए IPL खेलते हैं मैक्सवेल, क्रिकेट के बजाए गोल्फ को लेकर हैं ज्यादा गंभीर: वीरेन्द्र सहवाग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर निशाना साधा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 09, 2020 • 15:23 PM
Virender Sehwag Slams Glenn Maxwell says he is more serious about his golf than IPL
Virender Sehwag Slams Glenn Maxwell says he is more serious about his golf than IPL (Virender Sehwag Slams Glenn Maxwell)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बोलेत हैं और फैंस भी वीरू की बातों को सुनना काफी पसंद करते हैं। इस बीच सहवाग ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर निशाना साधा है।

सोनी नेटवर्क पर क्रिकेट शो के दौरान सहवाग ने कहा कि, 'मैक्सवेल आईपीएल में बिल्कुल भी दबाव नहीं लेते हैं। वह केवल मजे के लिए आईपीएल खेलते हैं। वह मैच में रन बनाने के अलावा सबकुछ करते हैं। वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं। घूमते फिरते हैं। नृत्य करते हैं। जैसे ही मैच खत्म होता है और अगर फ्री ड्रिंक मिल रही है तो वह उसे अपने कमरे में लेकर भी जाते हैं।'

Trending


आईपीएल को लेकर गंभीर नहीं हैं मैक्सवेल: सहवाग ने आगे कहा मैक्सवेल को देखकर कभी मुझे ऐसा नहीं लगा कि वह खेल को लेकर गंभीर हैं। जब वह आईपीएल में आते हैं तब वह क्रिकेट की तुलना में अपने गोल्फ को लेकर अधिक गंभीर होते हैं क्योंकि यदि आप गंभीर हैं, तो वह आपके प्रदर्शन में दिखेगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अलग रवैये से खेलते हैं मैक्सवेल: सहवाग ने कहा कि जब मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो उनका रवैया बदल जाता है। जब वह ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वह अच्छे से जानते हैं कि अगर उनकी दो या तीन खराब पारियां होती हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो जाएंगे और उनकी टीम में वापसी मुश्किल होगी।


Cricket Scorecard

Advertisement