मुंबई इंडियंस के कप्तान तथा बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे है। वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 अक्टूबर को हुए मैच के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर है और उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने टीम की बागडोर संभाली है।
रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह केएल राहुल को भारत का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में नहीं चुने जाने के बाद एक खबर आई थी और उसके अनुसार बीसीसीआई रोहित के फिटनेस की जांच करेगी और उसके बाद उनको लेकर विचार किया जाएगा।
अब रोहित शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि रोहित की इंजरी को लेकर कोई भी खबर पक्की नहीं है और मीडिया को इसके बारे में सवाल करके सभी चीजों को साफ करना चाहिए।