Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अपने लिए खेलोगे तो क्रिकेट से करारा तमाचा पड़ेगा', शुभमन गिल पर भड़के सहवाग

आईपीएल 2023 के 18वें मैच में बेशक गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया हो लेकिन आखिरी ओवर तक मैच ले जाने से शुभमन गिल आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 14, 2023 • 11:47 AM
Cricket Image for 'अपने लिए खेलोगे तो क्रिकेट से करारा तमाचा पड़ेगा', शुभमन गिल पर भड़के सहवाग
Cricket Image for 'अपने लिए खेलोगे तो क्रिकेट से करारा तमाचा पड़ेगा', शुभमन गिल पर भड़के सहवाग (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर एक और जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स गुजरात के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। इस मैच में गुजरात की टीम 154 रनों का पीछा कर रही थी और शुभमन गिल की धीमी बल्लेबाजी के चलते ये मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया।

यही नहीं, शुभमन गिल आखिरी ओवर में आउट भी हो गए और मामला दो गेंदों में चार रन तक पहुंच गया था ये वो पल था जहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन राहुल तेवतिया ने सैम करन की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी लेकिन शुभमन गिल की पारी एक बार फिर कटघरे में आ गई। मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को फटकार लगाई कि अगर शुभमन अपनी फिफ्टी के लिए ना खेलते तो शायद ये मैच जल्दी खत्म हो सकता था।

Trending


शुभमन गिल ने पावरप्ले में 9 गेंदों में 17 रन बनाए थे और बीचे के ओवरों में भी वो अच्छा खेल रहे थे और 22 गेंदों में 35 रन बना चुके थे लेकिन यहां से अर्द्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 18 गेंदें ले ली और यही कारण था कि ये मैच इतना करीब पहुंच गया। सहवाग ने क्रिकबज पर बोलते हुए कहा, "उन्होंने 49 गेंदों में 67 रन बनाए लेकिन वो अपने अर्द्धशतक तक कब पहुंचे? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसलिए 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए। उनके अर्धशतक के बाद तेजी आई। अगर ऐसा भी नहीं हुआ होता तो जीटी आखिरी ओवर में 7 के बजाय शायद 17 का पीछा कर रहा होता।" 

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए वीरू ने कहा, "आप ये नहीं सोच सकते कि मैं एक अर्धशतक बना लेता हूं और हम वैसे भी मैच जीत जाएंगे। ये क्रिकेट है। जिस क्षण आप अपने प्रदर्शन (टीम के बजाय) के बारे में सोचते हैं, तो आपको क्रिकेट से एक करारा तमाचा मिलेगा। ऐसा मत सोचो। अगर उसने वही इरादा दिखाया होता और 200 के स्ट्राइक रेट के करीब खेला होता, जब वो पचास के करीब था, तो वह बहुत पहले पचास तक पहुंच सकता था और अपनी टीम के लिए अधिक गेंदों को बचा सकता था।"


Cricket Scorecard

Advertisement