कैसे सहवाग ने ग्रैग चैपल को दिलाई थी नानी याद, खुद सहवाग ने किया खुलासा
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे विवादास्पद कोच ग्रैग चैपल के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ग्रैग चैपल को भले ही क्रिकेट का ज्ञान सबसे ज्यादा हों लेकिन प्लेयर्स मैनेजमेंट
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे विवादास्पद कोच ग्रैग चैपल के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ग्रैग चैपल को भले ही क्रिकेट का ज्ञान सबसे ज्यादा हों लेकिन प्लेयर्स मैनेजमेंट में वो जीरो थे। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह
इसके अलावा सहवाग ने ये भी कहा कि चैपल को खिलाड़ियों का कैसे इस्तमाल करना है इसका उन्हें कुछ पता नहीं था जिसके कारण मुझे लगता है कि चैपल की कोचिंग में भारत की टीम अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
Trending
ये सभी बातें सहवाग ने अपने फ्रैंड विक्रम सताये के एक शो में किया था। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें
इसके अलावा सहवाग ने चैपल के साथ घटी एक घटना को .याद करते हुए कहा कि “एक बार हम वेस्टइंडीज के सेंट लुशिया में टेस्ट मैच खेल रहे थे। अभ्यास सत्र के दौरान ग्रैग चैपल ने मेरी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि आप अपने पैरो का इस्तमाल करके अभ्यास करें, मैनें ग्रैग को कहा कि कभी ऐसी बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन चैपल अपने बात पर अड़े रहे जिसके कारण मेरा और चैपल के बीच उस वक्त काफी बहस हो गई थी। BREAKING: अब नहीं खेल पाएगी पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019, जानिए वजह
बहस को ज्यादा बढ़ता देख राहुल द्रविड़ ने मामला को शांत किया औऱ कहा कि कोच की बात मानने के लिए कुछ देर तक उसके दिशा निर्देष में अभ्यास कर लो।
चैपल ने मुझये ये भी कहा था कि अपने स्टाइल में बल्लेबाजी करते रहे तो तुम ज्यादा रन नहीं बना पाओगें। इसके बाद मैंने उनको जबाव देते हुए कहा यदि मैं रन नहीं बना पाउं तो आप मुझे टीम से ड्रॉप कर सकते हैं। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
अगले ही दिन टेस्ट मैच में मैनें लंच से पहले तक 99 रन की पारी खेली थी। लंच के वक्त जब मैं ड्रसिंग रूम में गया तो मैनें चैपल से कहा कि ये कोई मायने नहीं रखता कि बल्लेबाजी करते वक्त मेरा पैर मूव कर रहा है या नहीं, लेकिन मैं रन किसी भी तरह से बनाउंगा, और आज मैनें वो कर दिखाया।
इतना मेरे द्वारा चैपल को कहते ही वो शांत हो गए।