वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मोर्गन इमेज ()
अक्टूबर 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): शनिवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें
वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर में ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी और साथ ही साथ ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन की चुटकी भी ली।
भारतीय कबड्डी टीम की जीत के बाद सहवाग ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- यह जज्बा, यह स्पिरिट, हमको दे दे ठाकुर। अजय ठाकुर आप रॉकस्टार हैं। हार कर जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं। चैंपियंस।