Advertisement

भारत के कबड्डी चैंपियन बनते ही ट्वीट कर सहवाग ने पियर्स मॉर्गन की लगाई क्लास

अक्टूबर 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): शनिवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मोर्गन इमेज
वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मोर्गन इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2016 • 02:45 PM

अक्टूबर 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): शनिवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2016 • 02:45 PM

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर में ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी और साथ ही साथ ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन की चुटकी भी ली।

Trending

भारतीय कबड्डी टीम की जीत के बाद सहवाग ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- यह जज्बा, यह स्पिरिट, हमको दे दे ठाकुर। अजय ठाकुर आप रॉकस्टार हैं। हार कर जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं। चैंपियंस।

गौरतलब है कि भारत की जीत के हीरो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेडरों में शुमार दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर रहे। अजय ने पहले हाफ तक पीछे चल रही भारत को लगातार सफल रेड डालते हुए न सिर्फ बारबरी दिलाई बल्कि अहम समय पर भारत को मजबूत किया। उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किए।

सहवाग ने अपने अगले ट्वीट में ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को आड़े हाथो लेते हुए लिखा- भारत ने कबड्डी का अविष्कार किया और आठवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना। लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट का अविष्कार किया था, अब केवल टाइपोज को ठीक करने में आगे हैं। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड काफी बिंदास है, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

पियर्स मॉर्गन ने सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि "साथी हमने डार्ट और कर्लिंग का अविष्कार किया लेकिन मैं कभी गर्व के साथ नहीं कहूंगा कि हम इसमे विश्व विजेता हैं।"

मॉर्गन चुप रहने वालो में से नहीं थे। उन्होंने तुरन्त अपना अगला ट्वीट दाग दिया। मॉर्गन ने लिखा कि कबड्डी एक खेल नहीं है। यह सिर्फ कुछ व्यस्क लोगों का बोझ है जो चारो ओर दौड़ते रहता है और एक दूसरे को स्लैपिंग करते रहते हैं। PHOTOS: आंद्रे रसेल की वाइफ है काफी ग्लैमरस, फोटो देखकर हैरान रह जाएगें

आपको बता दे कि इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मॉर्गन का ट्वीटर पर जंग छिर चुका है। हाल ही में जब भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 69-18 से हराया था तब सहवाग ने ट्वीटर पर मोर्गन पर हमला बोला था। सहवाग ने लिखा था- इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप में हारा, इस बार कबड्डी में, भारत ने उसे 69-18 से हराया। सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।

हालांकि मोर्गन ने भी ट्वीटर पर सहवाग को जवाब देते हुए लिखा कि "यह lose है, loose नहीं” यानी मॉर्गन सहवाग को यह जताना चाहते थे कि उन्होंने जो लिखा है उसमें मात्रा की गलती है।

Advertisement

TAGS
Advertisement