एबी डीविलियर्स की पारी देखकर सहवाग ने कर डाली ये गलती, तुरंत एबी से ट्विट कर मांगी माफी
18 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने एक तरफ जहां अपने वनडे करियर का 25वां शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर दोहरा शतक जमाने से चुके गए। एबी ने 176 रन रन
18 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने एक तरफ जहां अपने वनडे करियर का 25वां शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर दोहरा शतक जमाने से चुके गए। एबी ने 176 रन रन की पारी केवल 104 गेंद पर खेली। अपनी पारी में एबी ने 15 चौके और 7 छक्के जमाए।
कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें
Trending
एबी डीविलियर्स जहां दोहरा शतक से चुके तो वहीं साउथ अफ्रीक के तरफ से एक मैच में सर्वोच्च स्कोर बनानें का रिकॉर्ड भी तोड़ पाने से चुक गए। गौरतलब है कि गैरी क्रिस्टन ने साउथ अफ्रीका के तरफ से वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। गैरी क्रिस्टन के नाम 188 नाबाद रन का रिकॉर्ड है जो 21 साल से आबतक कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
इसके अलावा एक समय जब लग रहा था कि एबी दोहरा शतक जमा पाने में सफल हो जाएगेंतो उसी समय भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने ट्विट किया कि एबी दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएगें जिनके नाम दोहरा शतक वनडे में दर्ज होगा।
कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा , जरूर देखें
जैसे ही सहवाग ने ये ट्विट किया वैसे ही कुछ देर के बाद एबी आउट हो गए। ऐेसे में ट्विटर के सुल्तान सहवाग एक बार फिर ट्विटर पर आए और उन्होंने लिखा कि लगता है कि माफ करना एबी, नजर लग गई, लेकिन आपकी बल्लेबाजी देखकर हमेशा मजा आता है। आपको बता दें कि एबी की आतिशी पारी के कारण ही साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 353 रन बनाए।
Wow ! what smashing by AB De villiers. Should become the first middle -order batsman to score an ODI-double#SAvBAN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 18, 2017
Sorry @ABdeVilliers17 , nazar lag gayi . But always a delight to watch you smash bowlers. Incredible hitting ! https://t.co/sV0FaCw1oD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 18, 2017