महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक पल देखने को मिला, जब विशमी गुणरत्ने ने शानदार कैच लपककर प्रतीका रावल की पारी का अंत कर दिया। इनोका रणवीरा की गेंद पर गिरे इस विकेट ने हरलीन देओल और विशमी गुणरत्ने के बीच बन रही बड़ी साझेदारी को तोड़ा और श्रीलंका को अहम सफलता दिलाई।
मंगलवार(30 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में एक शानदार पल देखने को मिला। श्रीलंका की स्पिनर इनोका रणवीरा ने प्रतीका रावल को आउट कर अपनी टीम को अहम ब्रेकथ्रू दिलाया। रावल इससे पहले हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभा चुकी थीं और अच्छी लय में लग रही थीं। रणवीरा ने गेंद को गुड लेंथ पर रखा और रावल ने आगे बढ़कर आक्रामक शॉट खेलना चाहा। गेंद सीधा डीप मिड विकेट की ओर गई, जहां विशमी गुणरत्ने ने शानदार कैच पकड़ा।
गेंद उनके हाथ से फिसलने ही वाली थी, लेकिन विशमी ने गजब की रिकवरी करते हुए कैच लपक लिया। इस कैच ने रावल की पारी (37 रन, 59 गेंद) का अंत कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि रणवीरा ने चार पारियों में से तीन बार रावल का विकेट झटका है।