Advertisement
Advertisement

विष्णु सोलंकी के 'हेलीकॉप्टर' से बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा, क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को 8 विकेट से रौंदा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा को हराकर शाही अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और बड़ौदा के गेंदबाजों ने अपने कप्तान...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 27, 2021 • 16:08 PM
Cricket Image for विष्णु सोलंकी के 'हेलीकॉप्टर' से बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा,  क्वार्टरफाइनल में ह
Cricket Image for विष्णु सोलंकी के 'हेलीकॉप्टर' से बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा, क्वार्टरफाइनल में ह (Image Credit : Twitter)
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा को हराकर शाही अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और बड़ौदा के गेंदबाजों ने अपने कप्तान केदार देवधर के फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए हरियाणा को इस अहम मुकाबले में सिर्फ 148 रनों पर रोक दिया।

इसके बाद बड़ौदा ने कप्तान केदार (43) और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विष्णु सोलंकी (71) की आतिशी पारी की बदौलत आसानी से हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। हालांकि, इस मैच ने रोमांच की सारी हदें तब पार कर दी जब आखिरी गेंद पर बड़ौदा को पांच रनों की जरूरत थी। और शानदार बल्लेबाजी कर रहे सोलंकी ने माही के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के पार चली गई। इस छक्के के साथ ही विष्णु मैच के हीरो बन गए और अपनी टीम को भी जीत दिला दी।  

Trending


अगर इस मैच को इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हरियाणा द्वारा बनाया गया 149 रन का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन थोड़ी धीमी पिच पर, इस तरह का लक्ष्य मुश्किल बन गया था। जिस समय बड़ौदा के लिए सोलंकी और देवधर बल्लेबाजी कर रहे थे मैच पर बड़ौदा का नियंत्रण था, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही हरियाणा ने मैच में वापसी कर ली। 

बड़ौदा की टीम ने सिर्फ दो ही विकेट गंवाए थे लेकिन इसके बावजूद उनको अंतिम ओवर में 18 रन चाहिए थे। आगर आखिरी चार गेंदों की बात करें तो मैच हाथ से निकलते हुए नजर आ रहा ता क्योंकि 4 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी और टी-20 क्रिकेट में अक्सर ये रन नहीं बनते हैं। इस परिस्थिति को देखकर कोई भी क्रिकेट फैन हरियाणा की जीत देख रहा होगा लेकिन क्रीज पर मौजूद सोलंकी ने हार नहीं मानी थी। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement