पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन (R Ashwin) अश्विन को शामिल नहीं किया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में लक्ष्मण ने अपनी यह टीम चुनी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन लक्ष्मण ने अपनी टीम में ईशान को नहीं चुना है।
ओपनिंग में रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल के बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके अलावा नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा को चुना है।