बेंगलुरु, 31 मई | पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मेंटॉर वी. वी. एस. लक्ष्मण ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों की एकजुटता के कारण यह जीत मिली है। हैदराबाद ने रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में बेंगलोर को आठ रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया।
हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर की 38 गेंदों में 69 रनों की पारी की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बेंगलोर के क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 76 रनों और कप्तान विराट कोहली ने 35 गेंद में 54 रनों की पारी खेली, लेकिन यह दोनों टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके।
आईपीएलटी20 डॉट कॉम ने लक्ष्मण के हवाले से लिखा है, "इस सत्र का अंत फाइनल में जीत के साथ करना काफी शानदार रहा। हमने धीमी शुरुआत की थी। लेकिन, हमारी टीम में जिस तरह की एकजुटता थी, वह शानदार थी और उसी के कारण हमें जीत मिली। हमारी टीम में सुपरस्टार्स नहीं थे और टीम का हर सदस्य महत्वपूर्ण था। खिलाड़ी एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस कर रहे थे।"