Advertisement
Advertisement
Advertisement

वानिदु हसरंगा ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर खेली 74 रनों की पारी,वनडे में ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बने

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (23 मई) को ढाका में खेले गए पहले वनडे मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हसरंगा ने 60 गेंदों...

Advertisement
Cricket Image for वानिदु हसरंगा ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर खेली 74 रनों की पारी,वनडे में ऐसा करने वाल
Cricket Image for वानिदु हसरंगा ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर खेली 74 रनों की पारी,वनडे में ऐसा करने वाल (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2021 • 12:05 PM

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (23 मई) को ढाका में खेले गए पहले वनडे मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हसरंगा ने 60 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2021 • 12:05 PM

वानिदु हसरंगा पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार दो पारियों में नंबर 8 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए 70 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। हसरंगा ने इससे पहले मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेले गए वनडे मैच में नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी। 

Trending

हसरंगा जिस समय बल्लेबाजी करने आए उस समय श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन था। इसके बाद हसरंगा ने दसुन शनका के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 47 रन, वहीं इसुरु उदाना के साथ मिलकर 62 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकी।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मुश्फिकुर रहीम (84), महमुदुल्लाह (54) और तमीम इकबाल (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। 

इसके जवाब में श्रीलंका 48.1 ओवरों में सिर्फ 224 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हसरंगा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान कुसल परेरा ने 30 और उप-कप्तान कुसल मेंडिस ने 24 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement