महान धोनी ने किया खुलासा, उनके करियर में हुई यह घटना है उनके दिल के सबसे करीब ! Images (twitter)
28 नवंबर। भारतीय क्रिकेट के सबसे महान कप्तान धोनी ने आखिरकार अपने करियर में हुए सबसे यादगार पल का खुलासा किया है। धोनी ने अपने करियर में हुई 2 घटना को लेकर बात की है और कहा कि ये घटना उनके दिल के सबसे करीब।
सबसे पहले धोनी ने कहा कि जब भारतीय टीम 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची थी तो जिस अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत हुआ था वो बेहद ही यादगार था।
धोनी ने कहा कि वहां हमारे स्वागत के लिए चारों ओर लोग थे और लोग अपनी कारों से बाहर आ गए थे." पूर्व कप्तान धोनी ने कहा कि "सभी के चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे अच्छा लगा क्योंकि भीड़ में इतने सारे लोग थे जो शायद महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे थे. पूरा मरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा हुआ था।